अगर मैं गुम हो जाऊं ,
ढूंढोगे मुझे,
या भूल जाओगे !
और अगर......
तुम्हे देख कर पलट जाऊँ,
रोकोगे मुझे या युहीं जाने दोगे !
अगर ......
मैं कुछ बोलना चाहूँ ,
सुनोगे मुझे या बिन बोले समझ जाओगे!
और अगर.
तुम्हारा दिल ना भूलना चाहे मुझे ,
दिल तोड़ दोगे मेरा या ,
बाँहों में भर लोगे मुझे !
क्या ख्याल है ?
# kavita(kavya)
Comments