ये दिल .. (दर्दे-दिल)

दिल का दर्द काम हुआ नहीं .... आप और दे गये,
आंसू भी ना कह गये  ...... पर फिर बह भी गये ,
एक तुम ही थे जो हँसाते थे,
तुम भी रुला कर चले गये। 


कैसे रहूंगी बिन तेरे यह तो बता देते,
किसे  कहूँगी हाले-दिल यह तो बता जाते ,
दर्द ......तो नही !
पर दिल जो मेरा ले गए वह तो लौटा जाते।
कैसे रहूँ तेरे बिन .... किसे कहूँ!
दर्द...जो तुम दे गए !!

Comments